चकराता-टाइगर फाॅल-डेरिया-डामटा मार्ग को एनएच निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश

देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चकराता-टाइगर फाॅल-डेरिया-डामटा मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रंीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा सुरेंद्र सिंह चैहान ने चकराता-टाइगर फाॅल-डेरिया-डामटा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा था। जिसके जवाब में केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन और राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मत्रालय के तहत विचाराधीन है। श्री गडकरी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी को भेजे पत्र के जवाब में कहा है कि मैंने प्राथमिकता के आधार पर इस मार्ग को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Loading