धन्याडी में पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा गिरा

-एक हफ्ते पहले धंसा था पुल
-भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाई गई रोक

डोईवाला। त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा एक हप्ते पहले धंस गया था। आज धंसा हिस्सा नीचे गिर गया है। इस मार्ग को एक हफ्ते पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह पुल के एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमींदोज हो गया।
बता दें कि साल 2018 में पुल का निर्माण किया गया था। पुल बनने के एक साल बाद ही पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी। वहीं, एक हप्ते पहले भी पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी। अब पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। 13 दिसंबर की शाम को रायपुर-थानों-देहरादून मार्ग पर धन्याड़ी पुल की अप्रोच रोड का एक हिस्सा धंस गया था। सड़क में मोटी-मोटी दरारें पड़ गई थी। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया था। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने साल 2018 में पुल का निर्माण किया था। पुल बनने के एक साल बाद ही बड़ासी पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी। अब धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड धंस गई है, नये पुलों की अप्रोच रोड में आ रही दरारों से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। पुलों का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय हुआ था। दो साल पहले पुल में दरारें आने पर शासन ने तीन अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया था।

Loading