देहरादून। एकेशिया पब्लिक स्कूल ने 21वीं वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम गीत गाते हुए हुई। जिसके बाद चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों द्वारा आसमान में गुब्बारे उड़ाये गए। वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया सबसे पहले प्री प्राइमरी के बच्चों के खेल आयोजित किये गए। जिसमें बटरफ्लाई रेस, सीनियर सिटीजन रेस, पोटैटो रेस, म्यूजिकल चेयर, स्पून और मार्बल रेस, फ्रॉग रेस, बोरा रेस, जलेबी रेस हुई।
सीनियर वर्ग छात्राओं में 100 मीटर रेस में कक्षा 8वीं की सताक्षी पैनुली प्रथम व शिवानी दूसरे स्थान पर रही और छात्रों में अंशुल रावत प्रथम स्थान पर रहे। वहीं जूनियर रिले रेस में टेरेसा हाउस प्रथम स्थान पर रहा और सीनियर रिले रेस में कलम हाउस प्रथम स्थान पर रहा, शार्ट पुट मई अनजान रावत और दीक्षा जोशी प्रथम स्थान पर रहे, खो -खो मैं रमन हाउस विजेता रहा, वॉली बॉल में कलम हाउस ने बाजी मारी, बैडमिंटन सिंगल में पीहू नेगी प्रथम और मेहरनष पंत दूसरे स्थान पर रहे, कैरम में रक्षित पोखरियाल ने प्रथम स्थान मारा, टेबल टेनिस में अनजान रावत प्रथम स्थान पर रहे और अंत में टग ऑफ़ वॉर (रस्सा कसी) में कलम हाउस विजयी रहा। खेलों का समापन राष्ट्रगान से हुआ, इस कार्यक्रम में चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, प्रधानाध्यापिका पूजा मारिया, उपप्रधानध्यापिका ममता रावत और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका महोदय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।
490 total views, 2 views today