गोष्ठी 5 व 6 दिसंबर को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून। भाई वीर सिंह जी की 150वीं जयंती के अवसर पर डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र, देहरादून और सिख विश्वकोश विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा 5-6 दिसंबर को 20 प्रीतम रोड, डालनवाला में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल स. गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य भाषण डॉ. जसपाल कौर कांग और विशेष भाषण डॉ. सुरजीत सिंह नारंग देंगे, इस सत्र की अध्यक्षता पंजाबी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अरविंद करेंगे। सेमिनार में चंडीगढ़, पटियाला, अमृतसर, दिल्ली और देहरादून विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक श्भाई वीर सिंह जी का पंजाबी और सिख साहित्य में योगदानश् विषय पर अपने शोध पत्र पढ़ेंगे। इस मौके पर 5 दिसंबर को शाम पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
5 दिसंबर 1972 को अमृतसर में जन्मे भाई वीर सिंह जी को आधुनिक पंजाबी भाषा का जनक कहा जाता है, जिन्होंने अपने उपन्यासों, नाटकों, कविता, पवित्र इतिहास, संपादकीय नोट्स और संपादित कार्यों के माध्यम से लोगों के मन में पंजाबी और सिख साहित्य के लिए प्रेम पैदा किया। भाई वीर सिंह जी को उनके साहित्यिक योगदान के कारण श्पद्म भूषणश्  और अनेक सम्मानों से समय-समय पर विभूषित किया गया। देहरादून भाई वीर सिंह से जुड़ा हुआ है क्योंकि वे गर्मी के दिनों में अपने घर 20 प्रीतम रोड, डालनवाला में रहते थे और साहित्य की रचना करते थे।

 336 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *