ब्लैकहोल्स फैक्ट्स या फिक्शन पर व्याख्यान का आयोजन

नरेंद्रनगर। महाविद्यालय नरेन्द्र नगर के भौतिक विज्ञान विभाग तथा सेमिनार व अकादमिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में ब्लैकहोल्स फैक्ट्स या फिक्शन विषय पर एक लोकप्रिय व्याख्यान का आयोजन किया गया। गुरुत्व से जुड़े सिद्धान्तों की चर्चा के साथ, ब्लैक होल की सैद्धांतिक उत्पत्ति तथा पुष्टिकरण की विस्तृत चर्चा हुई।
वक्ता डॉ० रश्मि उनियाल ने न्यूटन के गुरुत्व के नियम, आइन्स्टाइन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत, ब्लैक होल के जन्म से सम्बंधित भौतिक परिस्थितियों, विभिन्न ब्लैक होल कैंडीडेट तथा उपर्युक्त क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही तकनीकों से अवगत करायां खगोलशास्त्र तथा खगोलविज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न भारतीय वैज्ञानिकों तथा संस्थानों के योगदान पर विस्तृत चर्चा के साथ, विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न शोध तथा रोजगार सम्बन्धी अवसरों की भी जानकारी दी गयी।
चर्चा में उपस्थित प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने सम्बंधित तथ्यों पर रोचक परिचर्चा की द्य प्राचार्य प्रो० उभान ने कहा कि इस प्रकार की अंतर्विषयक गतिविधियाँ शिक्षा के मूल उद्देश्य, जो वास्तव में विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है, को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

Loading