प्रो रविंद्र सैनी और प्रो लता सैनी के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार की निंदा की

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के सभी प्राध्यापकों द्वारा राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के प्रो रविंद्र सैनी और प्रो लता सैनी के साथ छात्रों द्वारा किए गए अपमानजनक व्यवहार की घोर निंदा की गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डा राजपाल रावत ने कहा कि इस  तरह के निंदनीय कृत्य सहन करने योग्य नहीं हैं और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। डा संजय महर ने कहा कि सभी प्राध्यापकों को संगठित होकर इस शर्मनाक कृत्य का कड़ा विरोध करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
डा सृचना सचदेवा, डा ईरा सिंह, डा उमेश चंद्र मैठाणी ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। डा जितेंद्र नौटियाल,डा संजय कुमार, डा हिमांशु जोशी, डा रश्मि उनियाल, डा चेतन भट्ट, डा राकेश कुमार नौटियाल,डा चंदा नौटियाल,डा सपना कश्यप,डा सुधा रानी , डा शैलजा रावत ,डा नताशा,डा देवेंद्र कुमार  मौजूद रहे।

Loading