संत कल्याण सिंह की गुमशुदा धर्मपत्नी शकरी देवी का पता लगाए जाने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने नैनीडांडा के सल्ट क्षेत्र के जाने-माने संत स्वर्गीय कल्याण सिंह की पिछले 3 दिन से गायब धर्मपत्नी 75 वर्षीय शकरी देवी का जल्द पता लगाए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी पौड़ी विजय जोगदंडे को लिखे पत्र में धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि स्वर्गीय संत कल्याण सिंह की धर्मपत्नी 3 दिन पूर्व अपने मायके बूढ़ाखोली गांव गई थी परंतु उसके बाद उन्हें नहीं देखा गया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वृद्धावस्था की वजह से यह भी आशंका है की स्मृति हीनता की वजह से या तो वह भटक गई हैं या उन्हें बाघ या अन्य कोई जांगली जानवर उठा ले गया है क्योंकि उनके मायके के गांव के पास एक स्थान पर उनका शॉल मिला है। उन्होंने इस मामले में कोई अन्य घटना घटने से भी इनकार नहीं किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में जिलाधिकारी विजय जोगदंडे से स्थानीय पुलिस और राजेश पुलिस की मदद से उनका तत्काल पता लगाए जाने हेतु जल्द कदम उठाए जाने की मांग की है और मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप को कहा है।उल्लेखनीय है संत कल्याण सिंह का परिवार वर्षों से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़ा रहा है वह उनको हंस परिवार के अनन्य भक्तों में से माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सकरी देवी के पौत्र कुलदीप रावत ने बगल के विकास खंड मॉलेखाल मैं उप जिला अधिकारी के यहां भी शिकायत दर्ज की है और स्थानीय पुलिस और राजस्व पुलिस से सहायता की मांग की है।

Loading