-भगवान कृष्ण ने 120 वर्ष तक केवल गौ संवर्धन कार्य किया
-भगवान कृष्ण की हर लीला में गौ संवर्द्धन का कार्य
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। देहरादून के मीनाक्षी होटल में चल रही भव्य श्रीमद्भागवत कथा (गौ-टीका) के छटे दिन सैकड़ों गौभक्तों के बीच प्रवचन करते हुए वे लोग बड़े भाग्यशाली हैं जो श्राद्ध पक्ष में गौ महिमा का श्रवण करते हैं वही लोग अपने पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो भारतीय संस्कृति की मूलाधार गौमाता की रक्षा उसके संवर्द्धन के कार्य में लगे हुए हैं आगे महाराज जी ने कहा कि इस दुनियां की सबसे पुरानी कथा है लेकिन दुनियां के लोग भूल गये हैं प्रसंग में पूज्य संत गोपाल मणि महाराज जी ने कहा कि आज भी धरती गौ ब्राम्हण कन्या धर्मात्माओं पुण्यात्माओं पर टिकी है इसलिए सभी का आह्वान किया कि मनुष्य जीवन सत्कर्म शुभकर्म करने के लिए मिला है सभी को समाज में अच्छे कर्म करने चाहिए सभी प्राणियों में केवल मुनष्य ही विवेकशील प्राणी है क्या करना है क्या नहीं यह विवेक केवल मनुष्य के अंदर ही है आगे महराज श्री ने कहा कि जब व्यक्ति गाय के पक्ष में खड़े होता है तो उसके जीवन की सभी के सारे संकट खत्म हो जाते हैं। आगे महाराज जी ने कहा कि भगवान कृष्ण पांचवे दिन से ही गौ के संवर्द्धन के कार्य में लग गए थे पूरे जीवन पर्यंत केवल गौ का वर्द्धन किया। आचार्य सीताशरण जी ने उत्तराखंड पहाड़ की महिमा पर एक बहुत सुंदर भजन प्यारू मेरु मुलुक मेरु पहाड़ भजन सुनाया जिस पर सारे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे ।
*साथ ही आज कथा स्थल पर गोपाल मणि महाराज के शिष्य गौभक्त संजय सिंह पहलवान आज सुबह 7 बजे से लगातार 10 घण्टे में 30 हजार से अधिक पुश-अप मारने के वर्ड रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है सायं 4 बजे तक शुद्ध शाकाहारी गौभक्त पहलवान संजय सिंह 23 हजार से अधिक पुश-अप मार चुके हैं लभी लगातार मार रहे हैं। गौभक्त पहलवान पहले ही 6 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य यजमान बलवीर सिंह पंवार, शूरवीर सिंह मतुड़ा, सरला मैठाणी, तुलसीराम बडोनी मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण, पूनम सकलानी, राकेश सेमवाल, रविन्द्र राणा संगीता राणा सुधा ध्यानी मंजू भंडारी शशि भंडारी भुवनेश्वरी नेगी वसुमती पंवार, यशवंत सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, अजयपाल सिंह माहेश्वरी जोशी रोशनी उनियाल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।
759 total views, 3 views today