विशाल त्यागी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई

नरेंद्रनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्त दान शिविर तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत विशाल त्यागी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा कोरोना काल में उत्कृष्ट फोटोग्राफी  सेवा के लिए कोरोना योद्धा सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया।  
विशाल त्यागी को मिले इस सम्मान पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान तथा समस्त स्टाफ ने  प्रसन्नता जाहिर की।
पत्रकारिता विभाग प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा ने विशाल त्यागी की उपलब्धि को विभाग के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि पत्रकारिता विषय में अध्ययनरत छात्रों की एक बेहतर पौध तैयार करने में लाभकारी सिद्ध होगी।

Loading