देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप को आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ष्महंगाई पर हल्ला बोल रैली का कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने पौड़ी जनपद का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
धीरेंद्र प्रताप अब सप्ताह के अंत में पौड़ी जाएंगे और पौड़ी जिले से जुड़ी तीनों विधानसभा क्षेत्रों पौड़ी श्रीनगर और चैबटाखाल का दौरा कर 4 सितंबर को जनपद पौड़ी के तमाम लोगों को दिल्ली चलो का आह्वान करेंगे। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी जनपद कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद नेगी को 4 सितंबर की रैली को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए पौड़ी जनपद के लोगों को तत्काल एकजुट करने के लिए पार्टी साथियों के साथ मिलकर संगठित प्रयास करने का आह्वान किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई के विरुद्ध नई करवट ले रही है, जिसका नतीजा है बिहार में भाजपा की सरकार को जाना पड़ा है। उन्होंने पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट के साथ अग्निवीर परीक्षा को लेकर एसडीएम से हुई झड़प को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कांग्रेश इस लड़ाई को मुस्तैदी से लड़ रही है और जब तक कम से कम एसडीएम विकास जोशी अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांग लेते आंदोलन रुकने वाला नहीं है।