देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन लोरी रोड, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में बतौर मुख्य अतिथि डॉ रेनू सिंह निर्देशक एफआरआई, लोकनाथ साहू उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेनू सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस एटीएम का निश्चित रूप से सभी को लाभ प्राप्त होगा। यूनियन बैंक की शाखाओं में हर तरह का लोन और मनी डिपॉजिट करने की सुविधा उपलब्ध है और यह हर तरह की सुविधा देने में तत्पर है। इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक लोकनाथ साहू ने कहा कि एटीएम से वहां आने जाने वाले पर्यटकों को तथा वहा के स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी।