देहरादून। मन को पवित्र और निर्मल रखने के लिए करने के लिए मनुष्य योनि के लिए सत्संग आवश्यक है वहीँ पर शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग अति आवश्यक है, निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संत निरानकरी चौरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आज पुरे भारत में सभी निरंकारी भवनों में योग शिविर का आयोजन हुआ द्य जहा आज के दिन पुरे भारत वर्ष में योग दिवस के रूप में योग करके मानते है इसी श्रृंखला में संत निरंकारी सत्संग भवन रेस्ट कैम्प के तत्वाधान में भी निरंकारी भक्तों ने योग करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया द्य मसूरी जोन के सहयोग से एवं स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी के नेतृत्व में एक घंटे का यह योग शिविर चला जिसमे अनेक भाई बहनों ने योग किया। योग शिक्षक जगनाथ अरोड़ा रहे।