सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन डोईवाला की बैठक पंचायत घर भानियावाला में धर्म सिंह कृषाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संगठन के मंत्री नरेन्द्र सिंह चैहान ने किया। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
जो प्रस्ताव पारित किए गए उनमें गोल्डन कार्ड के जिन सदस्यों ने माह मई 2022 में विकल्प भरकर गोल्डन कार्ड का नवीनीकरण करवाया है उनमें से कतिपय सदस्यों की पेंशन से अंशदान कटौती ग्यारह महीने की काट दी गयी है जबकि कटौती छ महीनों की होनी थी जोकि घोर उत्पीड़न की कार्यवाही है। संगठन द्वारा प्रबल मांग की गयी कि पांच महीनों की अग्रिम अंशदान कटौती को आने वाले  महीनो में समायोजित किया जाय या अग्रिम कटौती को सम्बन्धित पेंशनर्स को वापस किया जाय। सर्वसम्मति से बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला अस्पतालों में पेन्शनरांे के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल लटके हैं, इस कार्य करने के लिये संगठन प्रबल मांग करता है कि दो सदस्यों की उपनल द्वारा नियुक्ति की जाय तथा जिन सदस्यों के  गोल्डन कार्ड  बने हैं उन्हें अस्पतालों में पूरी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी। पेन्शनरो के जीवित प्रमाणपत्र  का सरलीकरण किया जाय और आन लाइन की प्रकिया को मान्य  किया जाय। जिन पेंशनर्स ने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाये हैं उनके द्वारा  शीघ्रातिशीघ्र गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील की जाती है। सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रदेश की समस्त ट्रेजरी, सब ट्रेजरी में एक ही टेबल पर (एक ही स्थान) कार्य करने की अवधि तीन वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पेंशनर्श से कार्यरत कर्मचारियो की अपेक्षा 50 प्रतिशत व पारिवारिक पेंशनर्स से 30 प्रतिशत अंशदान कटौती करने की संगठन द्वारा प्रबल मांग की गयी। डोईवाला में उप कोषागार खोलने की मांग की गयी। बैठक में बिरेन्द्र सिंह कृषाली, तेजपाल मनवाल, बिरेन्द्र रौथाण, जीत मणि भट्ट,राधेश्याम जोशी, सुखपाल नेगी, नरेन्द्र  तोमर, नारायण भट्ट, चतर सिंह मनवाल, पूर्ण रावत, कमलेश्वर उनियाल, रामेश्वर लखेड़ा, प्रेम सिंह रावत, पी.डी. ढौडियाल आदि उपस्थित थे।

Loading