मानवाधिकार संगठन ने योग शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से शुक्रवार को गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोहित जैन सीए और संगठन के चेयरमैन सचिन जैन और अन्य अतिथियों ने योग शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन ने की।
इस अवसर पर मोहित जैन ने कहा कि योग से हम अपने आपको रोगों से दूर रख सकते हैं। योग की मदद से हम तनाव से भी खुद को दूर रख सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर कुलदीप विनायक, सुखमाल जैन, रचना जैन, एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा, राकेश जैन, लोकेश गुप्ता, सुभाष चंद्र शतपथी, अनिल वर्मा, प्रेमलता वर्मा, विशम्भर नाथ बजाज, अमित अरोड़ा मौजूद थे। इस दौरान ममता आनंद, सीमा जोहर, संजीव चांदना, मोहन लाल विरमानी, स्वरूप सिंह भंडारी, शशिकांत दुबे, मनोज जायसवाल, सुधीर वर्मा, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, रंजीता राणा, अजित पंवार, डॉ. त्रिलोक सोनी, मनोज वर्मा, गीता वर्मा, विपिन जोशी, मुनि वैष्णव समेत 17 योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि योग हमेशा स्वस्थ जीवन जीने का एक विज्ञान है यह एक दवा की तरह है जो हमारे शरीर के अंगों के कार्य को करने के ढंग को नियमित करके हमें विभिन्न बीमारियों से बचाने का कार्य करता है आंतरिक शक्ति और शरीर में शांति बढ़ाने हमारे सभी तनाव तथा समस्याओं को मुक्ति दिलाने का कार्य करता है। इस अवसर पर कुलदीप विनायक, सुख माल जैन, रचना जैन ,एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा , राकेश जैन, लोकेश गुप्ता सुभाष चंद्र शतपथी , अनिल वर्मा प्रेमलता वर्मा विशंभर नाथ बजाज अमित अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading