मुद्रा गैरोला ने सिविल सेवा परीक्षा में 165वीं रैंक हासिल की, मूल गांव बांगड़ी जिला चमोली में खुशी की लहर

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। चमोली जिले की मुद्रा गैरोला ने सिविल सेवा परीक्षा में 165वीं रैंक हासिल की है। मुद्रा गैरोला चमोली जिले में कर्णप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत कपीरी पट्टी के बांगड़ी गांव निवासी अरूण गैरोला की बेटी हैं। उनकी माता का नाम कुसुम गैरोला है। वे वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं। मुद्रा गैरोला के यूपीएससी की परीक्षा में 165वीं रैंक प्राप्त करने पर उनके गांव बांगड़ी व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

 

 

Loading