दून में 700 किलो नकली पनीर व 100 किलो मावा बरामद

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में मिल्क प्रोडक्ट के नाम पर स्वीट पॉइजन बिक रहा है। यह कारोबार बेरोकटोक पिछले कई वर्षो से जारी है। जिससे मिलावट खोरों की चॉदी कट रही है। रविवार को सूचना मिलने के बाद विजलेंस टीम ने तड़के छापेमारी कर 700 किलो नकली पनीर व 100 किलो नकली मावा बरामद किया है। जिससे डेरी वालों में हंड़कंप मचा रहा।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यूपी के रामपुर और अमरोहा से मिल्क प्रोडक्ट के नाम पर स्वीट पॉइजन भी जमकर बिक रहा है। खाद्य सुरक्षा की विजलेंस टीम पे सूचना पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में तड़के छापेमारी की कार्रवाई की। टीम ने 700 किलो नकली पनीर और 100 किलो नकली मावा पकड़ा है, जिसे आरोपी अमरोहा और रामपुर से देहरादून की डेरियों में बेच रहे थे। आरोपी सुभाष का कहना है कि वो पूरा सामान रामपुर से लेकर आता है और देहरादून की बड़ी डेरियों में बेचता है।
शहर में नकली मिल्क प्रोडक्ट पर विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत रविवार को यहां अलग अलग इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें टीम को करीब 700 किलो नकली पनीर और 100 किलो नकली मावा मिला। इनका सैंपल लेकर टीम ने टेस्टिंग के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया है और नकली मावा-पनीर को नष्ट कर दिया।

 503 total views,  3 views today