देहरादून। देहरादून जिले के सभी 6 विकासखंडों एवं सहकारी समिति आदि किसी भी केंद्र पर एमएसपी पर किसानों के गेहूं खरीद की व्यवस्था न किए जाने की शिकायत विकासनगर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन ने जिलाधिकारी से की है।
विपुल जैन ने गहरा रोष प्रकट करते हुए मांग की कि पडोसी राज्य हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल को समय पर खरीद कर एमएसपी पर भुगतान किया जा रहा है। जबकी राजधानी देहरादून में कृषि, खाद्य, सहकारता विभाग अभी भी पल्लेदारी, बारदाना, भाड़ा आदि पर सरकार से स्थिति स्पष्ट न होने का बड़ा कारण गेहूं की खरीद केंद्र का संचालन न होने की वजह बता रहा हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चालू किये गये ंऐप पर भी यह किसानांे के साथ अनन्याय की बात की जानकारी विपुल जैन ने की है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कमोबेश अगर यही स्थिति है तो किसानों को अपनी फसल जो कम दाम पर बेचनी पड़ रही है उसकी भरपाई कौन करेगा।