देहरादून। दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी, प्रबंधन और कृषि उत्सव श्उत्कृष्टश् का आज तुलाज़ इंस्टिट्यूट में समापन हुआ। इस फेस्ट में 30 से अधिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें तुलाज़ इंस्टिट्यूट और विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करी।
दो दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जैसे की टेक श्राद्स, कोड विजार्ड, रोबोवॉर, मोबाइल गेमिंग, मॉडल डिस्प्ले और पोस्टर प्रेजेंटेशन। फेस्ट का आयोजन तुलाज़ इंस्टिट्यूट की छात्र शाखा और आईएएएस इंडिया द्वारा किया गया।
समापन समारोह के दौरान वाइस प्रेजिडेंट तुलाज़ ग्रुप रौनक जैन और वाइस प्रेसिडेंट टेक्नोलॉजी डॉ. राघव गर्ग द्वारा छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निदेशक, प्रोफेसर संदीप विजय ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जगाने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक पीयूष धूलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ पवन कुमार चौबे, डीन अकादमिक डॉ निशांत सक्सेना, डीन आर एंड डी डॉ सुनील सेमवाल, समन्वयक आर एंड डी डॉ त्रिपुरेश जोशी और चीफ प्रॉक्टर डॉ सचिन कुमार भी उपस्थित रहे।