सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज हो रहा है बूलिश

देहरादून। वर्ष 2021 में बहुत सारे मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है, ग्लोबल इकोनॉमी की कोविड महामारी के चलते दबाव में रहने के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार अपने निवेशकों को 2021 में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इनमें बहुत से पैनी स्टॉक्स भी शामिल है। 2021 के बेहतरीन रिटर्न्स  के बाद अब निवेशक 2022 के मल्टीबैग्गेर के स्टॉक को तलाश कर रहे है, ऐसे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। बाजार दिग्गजों का कहना है कि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में 2022 में निवेशकों का पैसा दोगुना करने की क्षमता नजर आ रही है। बाजार दिग्गजों का कहना है कि 2022 के अंत तक सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयक 500 रुपये का स्तर छुते नजर आ सकते है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का कहना है कि कंपनी इलेक्ट्रिफिकेशन, पावर ट्रांसमिशन लाइन और सोलार पावर प्लांट को इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंट्रोल सेवा उपलब्ध कराती है।

Loading