देहरादून। ऋषिकेश से भाजपा विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ संस्कृत में ली। राज्यपाल ले.ज. (रिटा) गुरमित सिंह ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। देववाणी संस्कृत में मंत्री पद की शपथ लिए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इससे पूर्व प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में विधायक की शपथ भी संस्कृत में ली थी। भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल राज्य की चौथी विधानसभा के स्पीकर थे।