टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की भेंट

ऋषिकेश। राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा राज्यपाल, महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी से मुम्बई में भेंट की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा राज्यपाल महोदय को देश के 7 विभिन्न राज्यों व साथ-ही-साथ पड़ोसी देश भूटान में गतिमान 13 परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया, जिनमें मुख्यतरू हाईड्रो, थर्मल, पवन तथा सौर ऊर्जा परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर श्री विश्नोई द्वारा राज्यपाल महोदय के साथ उनके उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान टीएचडीसीआईएल के प्रारम्भिक चरणों में उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय सहयोग, राज्य एंव निगम के हित में लिये गए निर्णयों के अनुभव को साझा किया गया, जिसके फलस्वरूप टीएचडीसीआईएल आज राष्ट्र में एक nisjip chatvarambij के रूप में स्थापित हो चुका है। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा महामहिम राज्यपाल के साथ महाराष्ट्र राज्य की मालसेज घाट परियोजना एवं उत्तराखण्ड राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Loading