पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल समेत आधा दर्जन विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ

ऋषिकेश। ऋषिकेश से चौथी बार विधायक चुने गए प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संस्कृत भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा के सभा मंडप में सभी विधायकों के साथ प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल को भी शपथ दिलाई गई। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी निर्वाचित विधायकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छह विधायकों द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ ली गई। जिनमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, चौबटियाखाल से विधायक सतपाल महाराज, कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी भूषण, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल एवं थराली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भोपाल राम टम्टा शामिल हैं।

Loading