देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं नवगठित विधानसभा के लिए सोमवार को प्रोटेम स्पीकर और नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सोमवार को सुबह 10 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ होगी। उसके बाद विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा में सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे। विधायी विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।
भाजपा विधायक दल की बैठक भी कल होगी, जिसमें कि विधायक दल के नेता के चुनाव की औपचारिकता पूरी की जाएगी। विधायक दल का नेता भाजपा हाईकमान द्वारा तय कर दिया गया है। सोमवार को विधायक दल की बैठक में इस नाम पर विधायक अपनी मुहर लगाएंगे।
1363 total views