उत्साहपूर्वक मनाया गया नानकशाही नया सम्वत

-विधायक सविता कपूर ने गुरूद्वारे साहिब मत्था टेक लिया गुरु जी का आशीर्वाद

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान मे नानकशाही नया सम्बत 554 की आरम्भता एवं चौत महीने की संग्रान्द के उपलक्ष्य मे उत्साह तथा श्रद्धा पूर्वक कथा-कीर्तन का आयोजन किया गया स नव निर्वाचित विधायक सविता कपूर ने इस अवसर पर मत्था टेक गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया। प्रातः नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द चौत गोविन्द आराधीये होवे अनंद घना ष्का गायन किया, रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये।
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि जीवन मे शुभ गुंणो के बिना जीवन व्यर्थ है, अच्छे गुण ही मनुष्य को जीवत रखते हैँ स चौत महीने मे संगत के साथ जुड़ कर प्रभु की भक्ति करने का बहुत लाभ मिलता है, जो प्रभु के साथ मिलाप कर लेते हैँ उनका जीवन सफल माना जाता है स
भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द ष्जो तुध भावे सो परवान मन तन तुहे आधारी का गायन कर संगत को निहाल किया स नव निर्वाचित विधायक श्रीमति सविता कपूर को गुरु घर से शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने नानकशाही नव सम्बत 554 की बधाई देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आप के सहयोग से मिली है उसे ईमानदारी से निभाउँगी।
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह भसीन, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित थे स अतुल कपूर एवं अमित पांडे को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर प्रसाद छका सउत्साह पूर्वक मनाया गया।