कोल्ड स्टोर के लिए मंडी समिति पर नियम विरुद्ध जमीन आवंटित करने का लगाया आरोप

विकासनगर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने मंडी समिति पर चहते को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडी समिति के लाइसेंसधारक व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने की मांग की है।

 यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दौरान भाजपा अनुसूचित जनताति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने मंडी समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकासनगर मंडी समिति द्वारा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से व्यक्ति विशेष को नियम विरुद्ध दो हजार स्क्वायर फीट जमीन कोल्ड स्टोरेज के लिए आवंटित की है। जबकि उक्त व्यक्ति की फर्म के नाम पहले से ही मंडी परिसर में छह दुकानें और अन्य जगह भी आवंटित है। उन्होंने कहा कि मंडी समिति द्वारा मनमाने ढंग से प्रस्ताव पास कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान इस काम को किया है। जिसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को करने के साथ ही संबंधित विभागों को भी कर चुके हैं, लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इस मौके पर लाइसेंस धारक अतर सिंह ने कहा कि वह और उन जैसे करीब साठ लाइसेंस धारी लोग ऐसे हैं जो लम्बे समय से मंडी परिसर में जगह मिलने की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन उनकी जगह मनमाने ढंग से एक व्यक्ति विशेष को दुकानों के बाद बड़े पैमाने पर जमीन आवंटित कर दिए जाने से उन जैसे दर्जनों लोगों के परिजनों के हक पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। 

Loading