कूर्मांचल सांस्कृतिक कल्याण परिषद ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा) की ओर से वसंतोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीएमएस रोड स्थित कूर्मांचल भवन में रंगों से सराबोर वसंत का विविध रंगों को दर्शाते हुए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए तीन से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वसंतोत्सव विषय पर निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शाखा सचिव दीपा शर्मा ने बताया कि कुल तीन वर्गों में से वर्ग ए में लतिका तिवारी और बबलू प्रथम, वर्ग बी में समृद्धि पांडे प्रथम, वर्ग सी में कर्तव्य भट्ट प्रथम रहे। सभी को 6 मार्च को कूर्मांचल भवन में कांवली शाखा के होली मिलन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर संरक्षक केसी जोशी, प्रकाश चन्द्र लोशाली, शाखा अध्यक्ष एसएस ठठोला,कोषाध्यक्ष संतोष जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारती पांडे, सांस्कृतिक सचिव प्रेमलता बिष्ट, लेखा परीक्षक सीके पंत, उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र जोशी, सांस्कृतिक सचिव हरीश मेहरा, सह-सचिव दया बिष्ट, प्रचार सह-सचिव गीता भट्ट मौजूद थे।

Loading