देहरादून। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाएं आयोजित की गईं। इस दौरान जनता का आह्वान किया गया कि वह आने वाली 14 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं। श्यामपुर में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगा है विकास केवल कागजों तक सीमित रह गया है और आज जो भी यह लोग मंचों से विकास की बातें करते हैं वह सिर्फ झूठ और फरेब है इसका उदाहरण आज यहां श्यामपुर में सड़कों की बदहाली को देख कर पता चल रहा है कि कितना विकास यहां पर हुआ है सड़कों में एक और दो फीट के गड्ढे हो गए हैं लोगों का चलना दूभर हो रखा है विकास सिर्फ कागजों में ही बोला है धरातल पर यह आज तक नहीं उतर पाया है क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने केवल और केवल जनता का वोट लिया और आज तक क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को धक्के खा खाकर गुजारना पड़ रहा है जबकि जनता ने इन्हें डबल इंजन लगा कर दिया था और आज स्थिति यह है कि उनके दोनों इंजन फेल हो गए हैं।
भाजपा ने केवल लोगों को झूठ और फरेब और जुमलो की बारिश करके ठगा है और यह लोग पुनः यहां से फिर जनता को इसी प्रकार से करने के प्रयास में लगे हुए हैं जिसमें यह आप सफल नहीं हो पाएंगे। मनीष कुमार ने क्षेत्रीय जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 14 तारीख को वह भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके और अमन-चौन कायम हो सके स प्रदेश में खुशहाली आ सके और क्षेत्र का विकास हो सके, लोगों को रोजगार मिल सके महंगाई कम हो सके किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके मजदूरों महिलाओं को रोजगार मिल सके ताकि वह अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सकें।
मनीष कुमार ने कहां की छोटी बहन अनूपमा रावत को आप अपना कीमती वोट देकर और अपना आशीर्वाद देकर सफल बनाएं ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और क्षेत्र में भी खुशहाली आए स कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष नौटियाल, सेवादल के प्रदेश सचिव शंकर सिंह मेहरारू, शानू अंसारी, देवेंद्र बिष्ट ने भी संबोधित किया और हरिद्वार ग्रामीण की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को भारी मतों से विजई बनाने का जनता से आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य शानू अंसारी अनिल चौहान साजिद अली नूर मोहम्मद अंसारी ने किया व कार्यक्र में मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश सचिव शंकर सिंह मेहरारू, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज नेगी नीरू देवी विक्रम चौधरी हर दयाल सैनी बाबू राम चंद्रा शिवम सती शोभित बिष्ट लियाकत अंसारी असीम ताराचंद शमीम अहमद सोमपाल कमल आशीष पर परसा गुलफाम जगदीश बाबू सलीम अहमद फरीद रियाजुल फारूक अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।