-संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन
देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेन्द्र चौधरी 10 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां वह हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून में सपा ने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे। संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी ने कहा कि सपा उत्तराखंड मे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उभर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ़ावा, आम आदमी के बेहतर सुलभ शिक्षा और स्वस्थ व्यवस्था ,भस्टाचार मुक्त सामाजिक न्याय व्यवस्था के लिए कार्य करेंगे। सपा के संजय मल्ल ने न्यू कैंट रोड सालावाला पुल के पास मेंन रोड मे अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार मे सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पवार,वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा, श्रम सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश यादव,प्रदेश प्रवक्ता अजय सोनकर, युवा जिलाअध्यक्ष अंकुर पंडित, अखिलेश यादव, रमाकांत यादव,आशीष ठाकुर,अरविंद गौतम, प्रज्ज्वल छेत्री, शीतल मल्ल, सरिता मल्ल,कला देवी छेत्री,रीना छेत्री, मीना शाही, मीना ठाकुर,राशिका शाही,जूनेलि गौतम, समृधि मल्ल, नीलम घर्ति,मोनिता गुरुंग, बिनीता गुरुंग, देवाशीष घर्ति आदि रात दिन लगे हुए है ।