हरीश रावत की लोकप्रियता से बौखला गई है भाजपाः मनीष

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हरीश रावत की लोकप्रियता से बौखला गई है और इसीलिए वह आए दिन श्री रावत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और तरह तरह के षड्यंत्र करके उनकी छवि को धूमिल करने के प्रयास में लगे रहते हैं चुनाव को लेकर यह भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है और उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है इसलिए वह इस प्रकार की उल जलूल हरकतें करने में लगे हुए हैं।
हरीश रावत के कद का पूरे प्रदेश में कोई नेता नहीं है और भाजपा के नेता उनके सामने बौने दिखाई देते हैं कांग्रेस के पास लोकप्रिय नेताओं में प्रदेश प्रभारी, देवेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल  है जिनके जादुई करिश्मा से आज भाजपा को अब अपनी हार दिखाई दे रही है, इसीलिए वह कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ झूठे षड्यंत्र रच रही है ताकि जनता में उनकी छवि को धूमिल किया जा सके स भाजपा इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार उत्तराखंड ला रही है क्योंकि उन्होंने पूरे 5 साल में कोई भी जनहितकारी काम नहीं किया है और जनता भाजपा को अब नकार रही है स कांग्रेस की लोकप्रिय और जनता की सरकार बनने पर महंगाई,भ्रष्टाचार भूख आदि खत्म होंगे और प्रदेश में खुशहाली आएगी।