उत्तराखंड में लाएंगे बदलाव, 10 दिन कड़ी मेहनत करें कार्यकर्ताः राखी बिड़ला ,दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष

देहरादून। आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बाजपुर विधानसभा पहुंची,जहां पहुंचकर आप प्रत्याशी सुनीता बाजवा और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने आप प्रत्याशी के साथ घर घर जाकर बाजपुर विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार किया ,जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की सभी गारंटी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे तो ,उस दौरान भी दिल्ली में बेहतर बदलाव के लिए दिल्ली की जनता ने हमें सहयोग देते हुए 28 सीटें दी ,जिसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी की ही सरकार दिल्ली में बन रही है।

उन्होंने कहा कि जैसे वादे हमने उत्तराखंड में किए हैं ,ऐसे ही बातें हमने दिल्ली की जनता से भी किए थे। लेकिन हमने सभी वादों को पूरा करने के साथ-साथ उससे भी ज्यादा काम करके दिखाया, जिसके बाद पूरे देश में हमारी पहली ऐसी पार्टी है जिसने काम के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जनता ने दिल्ली में हमारे काम को देखा है । जनता जानती है कि, आम आदमी पार्टी के नेता जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं और अरविंद केजरीवाल उस बदलाव का नाम है ,जिस बदलाव से आज दिल्ली पूरी तरीके से बदल चुकी है और अब उत्तराखंड की बारी है।

इसके बाद राखी बिरला ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन सभी में जीत का मंत्र भरा । उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है । ऐसे में सभी को एकजुट होकर आप पार्टी प्रत्याशी के साथ साथ पूरी पार्टी को विजई बनाना है ,ताकि जो सपने हमने उत्तराखंड के लिए देखे हैं वह सभी सपने साकार हो सके। इसके बाद राखी बिडलान रुद्रपुर पहुंची और यहां भी उन्होंने आप प्रत्याशी के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए पार्टी की गारंटी से लोगों को रूबरू कराया।

Loading