देहरादून। उत्तराचंल प्रेस क्लब के संरक्षक मंडल और विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता और महामंत्री ओपी बेंजवाल के संचालन में हुई कार्यकारिणी की बैठक में इन्हें अंतिम रूप दिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि समितियों को पर्याप्त स्वायत्ता दी जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्यों की इनके माध्यम से क्लब की गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही क्लब चुनाव लड़े प्रत्येक सदस्य का सहयोग भी समितियों के माध्यम से लिया जाए।
अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने बताया कि क्लब के संरक्षक मंडल में अलग-अलग सदस्यता वर्ग से वरिष्ठजनों को शामिल किया गया है। समय-समय पर संरक्षक मंडल का मार्गदर्शन क्लब और सदस्य हित में प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार समितियों के स्वरूप और कार्यक्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किया गया हैँ। इस बार एक बहुद्देतश्यीय समिति गठित की गई है, जो विभिन्न आयोजनों में कार्यकारिणी व संबंधित समिति का सहयोग करेगी। वेलफेयर कमेटी सदस्यों के कल्याण और उनकी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण से संबंधित मामलों में सहयोग करेगी। सदस्य परिवारों की महिलाओं और बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम तय करने और उन्हें आयोजित कराने में सहयोग के लिए महिला समिति का गठन किया गया है। सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक समिति, खेल कैलेंडर तय करके पूरे वर्ष गतिविधियों के संचालन के लिए खेल समिति और अनुशासन संबंधी मामलों के लिए अनुशासन समिति बनाई गई है। क्लब कैंटीन, बार और संपत्ति संबंधी व्यवस्थाओं का जिम्मा व्यवस्था समिति को सौंपा गया है। स्वास्थ्य समिति को भी व्यापक जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, क्लब स्मारिका, साहित्यिक गतिविधियों व पुस्तकालय की व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए अलग से सृजन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया पुरस्कार एवं सम्मान संबंधी मामलों के निर्धारण के लिए जल्द ही कुछ वरिष्ठ सदस्यों को शामिल करते हुए निर्णायक मंडल का गठन भी किया जाएगा। क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल ने बताया कि पहली मर्तबा इस बार यह प्रयास किया गया है कि प्रत्येक समिति में कम से कम एक महिला सदस्य को अवश्य स्थान दिया जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्लब की त्रैमासिक स्मारिका के प्रकाशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बैठक में कोषाध्यक्ष नवीन कुमार के साथ ही प्रवीन बहुगुणा, गीता मिश्रा, विनोद पोखरियाल, राजेश बड़थ्वाल, महेश पांडेय, रामानुज, सोबन सिंह गुसाईं, गिरधर शर्मा आदि मौजूद रहे।
844 total views, 1 views today