लीज संपत्ति के नवीनीकरण के लिए लाखों रु मांगने के मामले में मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। लीज संपत्ति के नवीनीकरण के लिए लाखों रुपये मांगने के आरोप में मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीटी गंज में एक लीज संपत्ति का नवीनीकरण किया जाना था। हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले को लेकर आठ जनवरी को बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा नहीं हो पायी। सिविल लाइंस कोतवाली को कारोबारी सुबोध कुमार निवासी 70 राजपूताना वेस्ट ने तहरीर देकर बताया कि बीटी गंज में उनके नाम लीज संपत्ति हो गई थी। हर तीस साल में इसका नवीनीकरण कराया जाता है। उन्होंने अपना आवेदन निगम में दिया था। लेकिन बोर्ड बैठक नहीं होने के कारण लीज संपत्ति का प्रस्ताव भी नहीं आ पा रहा था। आरोप है कि मेयर गौरव गोयल ने नवीनीकरण की एवज में 25 लाख रुपये की मांग की थी। पांच और सात जनवरी को उनके फोन पर फोन आए। फोन करने वाले ने कहा कि मेयर नवीनीकरण के बदले रुपये की मांग कर रहे हैं। ऐसा न करने पर करोड़ों की लीज संपत्ति के हाथ धोने की धमकी दी। जानबूझकर बोर्ड बैठक का मामला भी लंबित किया गया। तहरीर में कहा गया कि इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 1,010 total views,  2 views today