सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स ने ओपीडी की सुविधा निशुल्क करने की मांग की

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती, ढालवाला ने यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के पेंशनरों को भी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा निशुल्क करने की मांग की है। चुनाव से पहले शासनादेश जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा की वर्चुअल बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संगठन भवन ढालवाला में आयोजित की गई।
बैठक में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार गोल्डन कार्ड की कटौती बंद किये जाने और विकल्प पत्र भरे जाने पर सहमति अथवा असहमति पर विचार-विमर्श किया गया। बताया कि कोर्ट से केवल पेंशन से कटौती बंद करने के आदेश हैं। विकल्प पत्र मांगने के कोई आदेश नहीं हैं। एक स्वर में पेंशन से कटौती बंद करने और यूपी की तर्ज पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पेंशनरों को सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल की ओपीडी की सुविधा निशुल्क प्रदान करने की मांग की। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल, संरक्षक हंसलाल असवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसडी पैन्यूली, पीडी डिमरी, बीपी उनियाल, जयपाल नेगी, गोपाल दत्त खंडूड़ी, जोत सिंह सुरियाल, निर्मला नेगी, पुष्पा उनियाल, शीला रतूड़ी, प्रेमावती पांडेय, महालक्ष्मी बिजल्वाण, मंजुला मिश्रा, अनिता सेमवाल, गीता चमोली, हृदयराम सेमवाल, जीपी बिजल्वाण, बीएम नौटियाल, जगदीश मैठाणी, प्रेम बहादुर थापा आदि रहे।

 972 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *