टिहरी। विधानसभा चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा सीटों में बनाए गए 951 मतदेय स्थलों में से 40 बूथ संवेदनशील और 58 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर पुलिस और पैरामैलिट्री फोर्स की मौजूदगी में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। टिहरी जिले में 40 पोलिंग बूथ संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से सर्वाधिक 21 बूथ नरेंद्रनगर विधानसभा में है। इसके अलावा टिहरी विधानसभा के 8, घनसाली के 7, प्रतापनगर के 2 और धनोल्टी और देवप्रयाग विधानसभा में एक-एक बूथ भी शामिल हैं, जबकि अति संवेदनशील श्रेणी में 58 बूथ हैं। सर्वाधिक 19-19 बूथ देवप्रयाग और नरेंद्रनगर में, धनोल्टी में 11, टिहरी में 6 और प्रतापनगर विधानसभा में एक बूथ अति संवेदनशील श्रेणी का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अति संवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी, जबकि संवेदनशील बूथों पर पीएसी और पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जाएंगे।
1,701 total views, 2 views today