देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने श्रीनगर नगर पालिका को भंग किए जाने के निर्णय को लोकतंत्र की हत्या बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने जारी एक बयान में कहा है कि जब श्रीनगर की नगर पालिका जनता के द्वारा चुनी गई है तब ऐसी स्थिति में जब तक उसका कार्यकाल समाप्त नहीं हो जाता उसे भंग किए जाने का कोई औचित्य नहीं है। प्रताप ने कहा कि कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार के इस तुगलकी आदेश से झुकने वाली नहीं है और इस मसले को इस मसले को लेकर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष करेगी।