चुनाव से पहले आप को झटका, पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह ने आप छोड़ी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं। नेताओं का पार्टियां छोड़ना और ज्वाइन करना जारी है। इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह का आप से इस्तीफा हो गया है। उत्तराखंड के पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह का आम आदमी पार्टी के साथ 2 साल का सफर खत्म हो गया है।
सुवर्धन शाह ने 3 दिसंबर 2020 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुवर्धन शाह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी। अब सुवर्धन शाह ने आम आदमी पार्टी से अलग होने का फैसला लिया है। शाह ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुवर्धन शाह अपर सचिव और आपदा के दौरान बतौर गढ़वाल कमिश्नर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद भी संभाला। शाह ने पार्टी में अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ी है।

Loading