गोल्ड मेडलिस्ट राघव और सुहानी को किया सम्मानित

देहरादून। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का नाम खेल जगत में रोशन करने वाले एवम विभिन्न जगह सम्मानित होने पर नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड मेरठ के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र राघव और सुहानी को पदमश्री डॉक्टर बीके एस संजय द्वारा राज्य का नाम बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर वीकेएस संजय ने कहा कि राघव ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये थे और यूपी की जूनियर महिला टीम से नोबल पब्लिक स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा सुहानी ने उत्तर प्रदेश रोलर डरबी में यूपी जूनियर महिला टीम इवेंट में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इस मौके पर मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन बताया कि दोनों बच्चों की प्राथिमक शिक्षा उत्तराखंड के देहरादून शहर के हिल ग्रेंज स्कूल में हुई है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की चार टीमों ने प्रतिभागिता की। छात्रा सुहानी ने दो बार की विजेता महाराष्ट्र टीम को पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यूपी की टीम से सुहानी के साथ 14 अन्य खिलाड़ी मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, नोएडा की छात्राएं थीं। जिसमे यूपी की टीम ने तमिलनाडु की टीम को 100 पॉइंट से पछाड़ दिया। इसके बाद दूसरे मैच में यूपी की बालिका वर्ग टीम ने दो बार की विजयी महाराष्ट्र टीम को 25/40 पॉइंट से हराया। तीसरा मैच यूपी टीम का उड़ीसा से था, जिसे हराकर यूपी टीम ने पुनः विजय प्राप्त की। डरबी ऐसा अमेरिकन खेल है जिसमें 15 खिलाड़ियों द्वारा खेल को पूरा किया जाता है। जिसमें पांच खिलाड़ी एक ही जगह एक रिंक पर होते हैं। यह एक ऐसा चुनौती भरा खेल है जिसमें एक जैमर को दूसरी टीम की चेन को ब्रेक करके गति के साथ आगे बढ़कर स्कोर पॉइंट हासिल करने होते हैं। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा यह अत्यंत हर्ष का विषय है।  दोनों विजेताओं को गोल्ड मेडल और संगठन द्वारा भी प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मधु जैन ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की कि यह बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हंै। कहीं ना कहीं इनके अंदर भी कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है जिसको निकालने के लिए बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों भी लगना पड़ता है। इस मौके पर प्रदेश सलाहकार राजकुमार तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कुलदीप विनायक, जितेंद्र डंडोना, रेखा निगम, विशंभर नाथ बजाज, घनश्याम वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, पंडित सतपति, पीएल सेठ, अनिल वर्मा, गीता वर्मा मौजूद रहे।

Loading