धर्मपुर प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित चिकित्सा शिविर में 151 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून। शिव मंदिर समिति देहरादून की तरफ से धर्मपुर प्राचीन शिव मंदिर देहरादून में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  कनिष्क हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता और उनकी समस्त स्टाफ की तरफ से 151 लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। इस मौके पर मरीजों को दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर का उद्घाटन मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया।

उन्होंने कनिष्क हॉस्पिटल के डॉ मुकेश कुमार गुप्ता को ेधन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को सुविधा और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहनी चाहिए। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष शर्मिला भट्ट ने सबका धन्यवाद किया और सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में  भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ रितु गुप्ता, रोहित चैहान, प्राचीन शिव मंदिर धरमपुर चैक प्रधान देवेंद्र अग्रवाल, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading