रक्षा मंत्री ने सैन्य धाम के लिए लाई गई शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से किया तिलक

देहरादून। सैन्य धाम निर्माण के लिए 1734 शहीदों के घरों से पवित्र मिट्टी लाई गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम निर्माण के लिए लाई गई शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से तिलक किया। भव्य सैन्य धाम युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

सैन्य भूमि उत्तराखण्ड ने एक से एक वीर सैनिक देश को दिये हैं जो कि देश की आन बान शान के लिये जीवन समर्पित कर रहे हैं। वीर सैनिकों का सम्मान सबसे बढ़कर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैनिक पुत्र होने के कारण वे सैनिक परिवारों के दुख दर्द को भली भांति जानते हैं। हमारी सरकार सैनिकों को हर पल स्मरण में रखेगी। अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।

 2,531 total views,  2 views today