देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 319 जैंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का अंग बन गए, जिसमें 43 उत्तराखंड के हैं। इनमें टिहरी के उज्ज्वल का नाम भी शामिल है। टिहरी गढ़वाल जिले के बौंसला-पिलखी निवासी शिक्षक दंपत्ति का बेटा उज्जवल नौटियाल शनिवार को सेना में अफसर बन गया। उज्जवल नौटियाल के पिता यशवंत प्रसाद नौटियाल एवं मां कविता नौटियाल दोनों ही शिक्षक हैं। उज्वल के पिता यशवंत प्रसाद नौटियाल का कहना है कि उनके बेटे ने अपने दादा सुरेंद्र दत्त नौटियाल एवं दादी सुमित्रा देवी की प्रेरणा से सेना में अफसर बनने की प्रतिज्ञा ली थी। उज्जवल ने अपने दादा-दादी के साथ ही परिजनों का सपना पूरा किया है।
उज्जवल नौटियाल की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई है। उज्जवल ने पहली बार में ही एनडीए की परीक्षा पास की थी। उज्वल के दादा सुरेंद्र दत्त नौटियाल भी शिक्षक रहे। उज्वल ने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन करने का काम किया है। उज्ज्वल की इस कामयाबी पर उनके परिजन बेहद खुश हैं। उज्ज्वल की उपलब्धि पर उनकी दादी सुमित्रा नौटियाल का कहना है कि उत्तराखंड की माटी में देश सेवा का जज्बा है। यही कारण है कि उनके पोते ने राष्ट्र सेवा को चुना। उन्होंने कहा उज्ज्वल ने आज उनका सीना फक्र से ऊंचा कर दिया है। उज्ज्वल के आईएमए से पास आउट होकर सेना में युवा अधिकारी बनने पर उनके माता-पिता, दादा-दादी पूरा परिवार और रिश्तेदार बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
14,014 total views, 2 views today