देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज देर शाम दिल्ली कैंट पहुंचे और दिवंगत जनरल विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने इस मौके पर दिवंगत चौनल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को देश की महान क्षति बताया।
उन्होंने इस मौके पर जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वह इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके उन्होंने कहा जनरल रावत की जिस दुर्घटना में मृत्यु हुई है उससे देश में अनेक तरह की आशंका है बलवती हुई है और देश और उत्तराखंड के लोग खास तौर पर उनकी मृत्यु के कारणों की तह में जाना चाहते हैं। उन्होंने इसके साथ ही जनरल रावत व उनकी पत्नी व अन्य से कर्मियों की मौत पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है जिसे वर्षों तक भुलाया नहीं जा सकेगा।
621 total views, 2 views today