एमडीडीए की लूट खसोट और भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान

-राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस खोलेगी एमडीडीए के विरुद्ध मोर्चा

विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने आज अपने साथियो के साथ चिरंजीपुर दांडी क्षेत्र में जनसंपर्क किया, और जनता से कांग्रेस के पक्ष में आने करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उनसे अनेक समस्याओं के बारे में बताया, जिनमें एमडीडीए के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बन रहे मकानों को बनाने से रोकने के लिए एमडीडीए के किसी भट्ट नामक अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा लगातार परेशान करने की शिकायत की गई स ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता लेकर वह अपना छोटा सा आशियाना बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन एमडीडीए का यह भट्ट नामक कर्मचारी आकर उन्हें मकान निर्माण रोकने के लिए दबाव बनाता है और कहता है कि पहले नक्शा पास करा कर लाओ
 राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एमडीडीए कि इस दादागिरी और तानाशाही को सहन नहीं किया जाएगा, जहां एक ओर बड़े-बड़े अवैध निर्माणों को एमडीडीए के कर्मचारी एवं अधिकारी बिना नक्शा पास कराए होने देते हैं, वही वह छोटे-छोटे मकान जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता प्राप्त करके जा रहे हैं उनको बनाने वालों को तंग करने का प्रयास करते हैं, जो आम जनता पर अत्याचार है स अनेकों प्रकरण ऐसे हैं जिसमें कई कई बीघा में बने ऐसे अवैध निर्माणों की शिकायत एमडीडीए के समक्ष दो दो वर्ष से लंबित है, जिन्हें बिना कोई नक्शा पास कराए अवैध रूप से बना लिया गया, परंतु एमडीडीए के भ्रष्टाचार के चलते उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही धरातल पर नहीं हुई स वही छोटे-छोटे आवाज बनाने वालों को बिना वजह परेशान करने का काम एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी करते हैं स भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है स भास्कर चुग ने कहा कि इस जनविरोधी कार्यप्रणाली को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा तथा राहुल प्रियंका गांधी सेना इस जन विरोधी कार्य प्रणाली के विरुद्ध आंदोलन करेगी और बकायदा जनता के बीच में जाकर बताएंगे कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं और लोगों को अपना घर तक नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही, प्रदेश सचिव मनीष साहू, जिला महासचिव सोनिया जीना, जिला महासचिव महिला विंग बबीता चौहान, सीमा देवी, नीलम कौर, अफजल, तनवीर खान, वसीम राजपूत,पंकज राणा, हेनरी जोसेफ, शेर बहादुर, प्रदीप भाटिया, हरीश, चमन पूजा प्रार्थना आदि मौजूद रहे

Loading