पेयजल मंत्री को पेयजल समस्या से अवगत कराया, मंत्री ने दिए समस्या के निस्तारण के निर्देश

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से भेंट कर कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 38 पण्डितवाड़ी में व्याप्त पेयजल समस्या से अवगत करवाया गया। उन्होंने इस संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए मंत्री जी ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया और उचित करवाई करने के आदेश दिए।

कुछ दिन पूर्व वार्ड 38 पण्डितवाड़ी के क्षेत्रवासियों द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत को क्षेत्र में लगातार हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया गया था। जिससे उपासना एन्कलेव, पंडितवाड़ी, भूड़गाव, संभावना कुंज, धरतावाला, लवली मार्केट, मिट्ठी बेड़ी, श्री एन्कलेव, रांगड़वाला आदि सभी क्षेत्र की जनता पानी के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उपरोक्त सभी क्षेत्रों को पंडितवाड़ी स्थित 60-70 साल पुराने एक ही ट्यूब वैल जो महीने में 10 -15 दिन किसी ना किसी कारणवश खराब रहता है, से जल आपूर्ति की जाती है। इस कारण क्षेत्रवासी पिछले दो सालों से बहुत कठिनाई का सामना कर रहे थे। त्वरित करवाई करवाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार व अभिनंदन किया।

 1,071 total views,  2 views today