देहरादून। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा घंटाघर स्थित केप कोमोरिन इंस्टिट्यूट और सुभाषनगर स्थित अपने सपने एनजीओ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। घंटाघर स्थित कार्यक्रम में बच्चों जलवायु परिवर्तन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने जलवायु विषय पर बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने विचार रखे।
शिक्षक रेनू विक्रांत और अंकुर के प्रयास से बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में कनिका, शिवानी, निहारिका, रितिका, अंश आदि शामिल रहे। जिन्हें संगठन के प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने की। सभी बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि
सभी माता पिता का सपना होता है कि उनके आने वाली पीढ़ी उनसे बढ़कर अच्छे मुकाम पर जाए सफलता हासिल कर के उनका नाम रोशन करें व
उनके सपनों को साकार करे। वो काम तभी कर सकेंगे जब अपनी पढ़ाई को 100 प्रतिशत देंगे, पूरी कोशिश के साथ जुटेंगे। इसी क्रम में अरुण कुमार यादव द्वारा अपने सपने एनजीओ में बालक एवम वलिकाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता को संगठन के प्रशस्ति पत्र और मैडल से सम्मानित किया। प्रथम स्थान मीनाक्षी, द्वितीय स्थान जानवी और तृतीय स्थान मुस्कान मौर्या, सोनाक्षी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जितेंद्र डंडोना, विशंभर नाथ बजाज, एस पी सिंह आदि शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
979 total views, 3 views today