इगास बग्वाल पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, खूब खेला भैलो, की आतिशबाजी  

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी में ईगास बग्वाल पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ भेलौ खेला गया, साथ ही आतिशबाजी भी की गयी।

सभी क्षेत्रवासियों ने एक-दूसरे को पहाड़ी अरसे व मिठाई खिलाकर ईगास बग्वाल की शुभकामनाएं दी व निरन्तर इस तरह के आयोजन करवाने हेतु दिनेश रावत का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लोगों को पहाड़ी अरसे खिला कर बधाई दी गयी।
दिनेश रावत ने कहा कि हमे अपनी संस्कृति के बारे में अपनी आगे वाली पीढ़ी को बताना होगा। हमारी संस्कृति ही हमारी बुनियाद है। इस तरह के कार्यक्रम लोगो को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते है। इस अवसर वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, आशा रावत, लीला रावत, बिमला रावत, मधु तोमर, कमल गोरख, अतुल परमार, आशीष अग्रवाल, बिक्रम असवाल, हिम्मत भंडारी, शेर सिंह राणा, राज डिमरी, ऊषा रावत, सौरव राणा, अवदेश सेमवाल, सजल तोमर, कुलदीप गहरवार व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading