देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रवक्ता और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली के प्यारे लाल भवन गए और प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी दिवंगत दीवान सिंह नयाल की स्मृति में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कहा उनका व्यक्तित्व त्यागमयी था और वे जन सरोकारों को लेकर सदैव सक्रिय रहे।
इस मौके पर दिवंगत नेता की स्मृति में दीवान सिंह नयाल कर्म योगी की सृजन यात्रा नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया यह पुस्तिका उनकी सुपुत्री बीना नया ने लिखी है। समारोह में धीरेंद्र प्रताप के अलावा हरिपाल रावत, अनिल पंत, दीपिका नयाल, बीना नयाल, दिनेश ध्यानी, मनमोहन शाह, पत्रकार दाताराम चमोली समेत अनेक लोगों ने शिरकत की वह दिवंगत नेता को उत्तराखंड समाज का एक योग्य सपूत बताया जिसने समाज सेवा में वह राजनीति में अपनी सक्रियता व त्याग से अपना विशिष्ट स्थान बनाया।