देहरादून। फोर नाइन गोर्खा राइफल्स (4/9 जीआर) के पूर्व सैनिकों ने गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैंट के भवन में अपना 61वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अ.प्रा. सु. विजय कार्की जो सन् 2014 से पल्टन के पूर्व सैनिकों के स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम का संचालन करते आ रहे है, उन्होंने इस गौरवांवित दिन में पल्टन के वीर शहीदों को याद करना नहीं भूले। सर्वप्रथम शहीद आ.के. नरेन्द्र शाही, आ.के. जगदीश थापा, सु. सुरेन्द्र मल्ल, सु. खेम बहादुर, सु. विक्रम खत्री व नायक कल बहादुर को भारत माता के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान करने पर उन्हें याद कर दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में आ.के. भगवान सिंह बिष्ट व आ.के. राम कुमार बसनेत ने बटालियन के इतिहास के बारे में नये व पूर्व सैनिकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पल्टन ने एक महावीर चक्र (एमवीसी) तीन पीवीएसएम, चार एवीएसएम, दो शौर्य चक्र व 9 सेना मेडल के साथ बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है। पलटन ने सिर्फ यु़द्ध क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेलों के क्षेत्र में भी उपलिब्ध हासिल की।