प्रेमनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग, विधायक हरबंश कपूर ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

देहरादून। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से भेंटकर प्रेमनगर में डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग की। इस संबंध में विधायक श्री कपूर ने उच्च शिक्षा मंत्री को एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर डिग्री कालेज खोले जाने की नितांत आवश्यकता है।
इससे वहां के आसपास के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी, उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेंगा। प्रेमनगर में यदि डिग्री कॉलेज खुलता है कि तो इससे झाझरा, सहसपुर, बढ़ोवाला आदि क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जो बच्चे दूर दूर शिक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं प्रेम नगर में डिग्री कॉलेज खोलने से आसपास के ग्रामीण और शहरी लोगों के बच्चों को आने-जाने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे उनकी शिक्षा भी सुधार होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कपूर साहब के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।