देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता मे ऋषिपर्णा सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डी. डब्ल्यू.एस.एम) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम एवं जल संस्थान की अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि अधिकतम व्यय की जाने वाले पेयजल योजनाओं के स्त्रोत से लेकर टैंक तक का ए.ई.जे.ई से साइड सर्वेक्षण कर मय फोटोग्राफ्स के आगंणन प्रस्तुत करें। उन्होंने वैप/आईएमआईएस पर सभी पेयजल योजनाओं की इन्ट्री तत्काल करवाई लाए उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से पुरानी पेयजल योजनाओं को एफएचटीसी आच्छादन करते हुए नई पेयजल योजना के प्रस्ताव बनाये जांए उन्होंने सिल्ला खड्ड से डांडा बहुल गावं पेयजल योजना को जल संस्थान तथा रायपुर विकासखण्ड के बुरांस खण्डा एवं सिल्ला योजना को जल निगम को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए गये।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में वाशवेशन स्थापित करने कम्यूनिटी सेन्टरों पंचायत घरों आश्रमों धर्मशालाओं को भी पेयजल कनेक्शन के साथ ही प्लबिंग एवं फीटर ट्रेनिंग आदि कार्यों में तेजी लाये जाने को कहा। उन्होंने थर्ड पार्टी निगरानी एजेन्सी के कार्यों की अधतन प्रगति की समीक्षा करते हुए विल अग्रसारित करने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मिशन अंर्तगत आईईसी, प्रोग्राम के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार दीवार लेखन, वीडियो निर्माण, पेन्टिग आदि कराये जाने के निर्देश बैठक में दिए गए। मिशन की बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद में पेयजल योेजनाओं के निर्माण, रख-रखाव आदि के साथ ही चकराता-कालसी क्षेत्र की पेयजल योजनाओं में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता नमित रमोला ने बताया कि इन क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं निर्माण में टीपीआई के निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित किया जाना है इस दौरान जिलाधिकारी से मिलने ग्राम अटाल के क्षेत्रवासियों ने ग्राम के लिए निर्मित पेयजल योजना की जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर समस्या का निदान करने के निर्देश पेयजल विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी एसएम डोभाल, ई.ई पेयजल निगम मिशन सिन्हा आई.ई.ई जल संस्थान के.सी पर जोली, ईई पेयजल निगम एस केे बरनवाल समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।