आनंद प्रकाश बड़ोला को तटरक्षक पदक से नवाजा

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) कमांडर महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बड़ोला को तटरक्षक पदक से नवाजा। तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उन्होंने महानिरीक्षक बड़ोला को यह सम्मान प्रदान किया।
15 अगस्त 2020 को राष्ट्रपति की ओर से उनके तीन दशकों के शानदार कार्यकाल के दौरान कार्यक्षमता एवं मेधावी सेवा के सम्मान में फ्लैग अफसर को यह प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया था। महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बड़ोला 1990 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए। फ्लैग अफसर नौचालन एवं निदेशन (नेवीगेशन एवं डाइरेक्शन) में विशेषज्ञ हैं। यूएस नेवल स्टाफ कॉलेज, न्यूपोर्ट यूएसए के पूर्व छात्र रहे हैं। मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर महानिरीक्षक बड़ोला ने तटरक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों समुद्र तटों के मुख्यालयों में स्टाफ प्रमुख के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तररक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के सफल कार्यकाल के बाद 11 जून 2021 को मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) चेन्नई की कमान संभाली।